🔹फतेहाबाद संवाददाता- सुशील कुमार गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। शनिवार को थाना निबोहरा में थाना दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम स्वाति शर्मा और एसीपी आमीषा ने संयुक्त रूप से की। जनता ने कुल 4 शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से मौके पर ही दो का समाधान किया गया।
पुरा शाह, मौजा धनौरा कला निवासी देवेंद्र पुत्र निरोती और रामनरायण पुत्र उदयभान सिंह सहित अन्य किसानों ने शिकायत की कि चक मार्ग पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे वे अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
शिकायत सुनते ही एसडीएम ने तत्काल राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि चक मार्ग के दोनों ओर के किसानों के खेतों की पैमाइश की जाए और अवैध कब्जा हटाकर मार्ग को खाली कराया जाए।
एसडीएम और एसीपी ने जनता को भरोसा दिलाया कि पुलिस एवं प्रशासन हर स्तर पर किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेगा। थाना दिवस में लोगों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की।






