आगरा। रविवार सुबह एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी के पास शादी समारोह से लौट रही स्कॉर्पियो ट्रक में पीछे से जा टकराई। तीन लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद लंबा जाम भी लग गया जिसे पुलिस ने सुचारु कराया।

जितेंद्र पुत्र भगवान स्वरूप निवासी टूंडला, मनोज शर्मा निवासी बिहार व सुषमा सारस्वत पत्नी अनुराग सारस्वत निवासी हरीपर्वत आगरा किसी शादी में शामिल होने के लिए टूंडला गए थे। वहां से लौटते समय चालक को झपकी लग गई जिससे स्कॉर्पियो आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी कपिल कुमार मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version