फतेहाबाद/आगरा। विकास खंड फतेहाबाद में ग्राम सचिवों ने तीसरे दिन भी काली पट्टी बांध कर सत्याग्रह आंदोलन जारी रखते हुए सरकारी कार्यो को किया गया, यह सत्याग्रह प्रदेश स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन हाजिरी एवं अतिरिक्त कार्य के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है सिकराम में फतेहाबाद विकासखंड पृथ्वी बुधवार को तीसरे दिन भी ग्राम विकास अधिकारियों ने सत्याग्रह किया तथा काली पट्टी बांधकर काम किया।
इस दौरान विभिन्न लोगों ने अपने विचार रखते हुए अवगत कराया कि अधिकारियों द्वारा सरकारी कार्यों को 24 घंटे के अंदर करने के आदेश किए जाते हैं। लेकिन उसके साथ कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाता यात्रा भत्ता के नाम से मात्र सचिवों को ₹200 प्रति माह सरकार देती है। और यह ₹200 से कर्मचारी साइकिल से चलकर सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरे ग्रामीण अंचल में किस प्रकार किया जा सकता है यह जगजाहिर हैं।
ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि विभागीय कार्य इतने अत्यधिक हैं कि वह सुबह 5:00 से लेकर रात्रि के 10:00 तक कार्यों को खत्म करना चाहे तब भी खत्म नहीं कर सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी अन्य विभागों के कार्यों को जबरदस्ती थोप कर सचिवों पर भार बढ़ाया गया है जिससे सचिव मानसिक रूप से परेशान हैं। बुधवार को विकासखंड फतेहाबाद में सचिवों के सत्याग्रह में सहायक विकास अधिकारी एवं संरक्षक श्री महेंद्र पाल सिंह ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री हर्षवर्धन प्रशांत समेत अनेक ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





