ऑनलाइन हाजिरी समेत अतिरिक्त कार्यभार के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया काम
फतेहाबाद/आगरा। विकासखंड फतेहाबाद में ग्राम पंचायत सचिवों का सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली, विभागीय कार्यों के साथ अन्य विभागों द्वारा थोपे जा रहे अतिरिक्त कार्यों के विरोध में काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य किए।
कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक यह सत्याग्रह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा।अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि उनके ऊपर विभागीय दायरे से बाहर का अतिरिक्त कार्यभार लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिससे नियमित कार्य प्रभावित होते हैं।
इसी के विरोध में पूरे ब्लॉक के सचिव संयुक्त रूप से शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रहे हैं।आंदोलन स्थल पर जिला मंत्री हर्षवर्धन प्रशांत, ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सूर्यवंशी, मंत्री रंजीत सिंह, रितु यादव, सुजाता झा, राहुल परिहार, विनोद कुमार, नसीम अहमद, कमल सिंह यादव और हरीश चंद्र सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। सचिवों ने कहा कि यदि समय रहते मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।
संवाददाता -सुशील गुप्ता

