मथुरा।समता फाउंडेशन मथुरा द्वारा कैंप कार्यालय कृष्णा नगर, बिजली घर पर सर्वप्रिय सर्व मुक्तिदाता एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस को “आत्म समीक्षा दिवस” के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजलाल कामरेड ने की।भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी तथा लोक जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल कर्दम ने बाबा साहेब के मानवीय मूल्यों व उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने में उनके ऐतिहासिक योगदान को याद किया.कांग्रेस नेता प्रवीण भास्कर और एडवोकेट कुमारी शबनम ने उन्हें सभी वर्गों विशेषकर नारी का मुक्तिदाता बताया।उपाध्यक्ष चित्रसेन मौर्य व राजेश कुमार ने कहा कि भारत सदैव बाबा साहेब के योगदान का ऋणी रहेगा।कार्यक्रम में अनेक सामाजिक व राजनीतिक पदाधिकारी मौजूद रहे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version