फतेहाबाद/आगरा: चुनाव आयोग द्वारा शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी प्रबंधन और बूथ स्तरीय तैयारियो की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन फतेहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर किया गया। इस बैठक में फतेहाबाद ब्लॉक के सभी सेक्टर प्रभारी ,संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और फतेहाबाद विधानसभा के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रभारी श्री गोपाल यादव ने एस आई आर अभियान को प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
श्री गोपाल यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एस आई आर चुनाव आयोग की अत्यंत संवेदनशील और महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। उन्होंने जोर दिया कि मतदाता सूची को शुद्ध करना और नए मतदाताओं को जोड़ना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की एकता और बूथ स्तर पर सुदृढरण रणनीति, समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी । उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने सेक्टर में घर-घर जाकर संपर्क अभियान तेज करें।
समाजवादी पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्य राजेश शर्मा ने कहा कि यह अभियान संगठन को मजबूती प्रदान करने वाला बेहद महत्वपूर्ण चरण है। इसके लिए प्रत्येक प्रभारी को इसको अत्यधिक गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निभाना होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष शैलेश यादव, ऋषि वाल्मीकि, रामसेवक प्रधान ,असलम खान, सुनील कुमार, विवेक शर्मा, जीतू सविता, धर्मेंद्र लवानिया ,अनिल शास्त्री, जितेंद्र कुमार ,अनुज यादव, भावेश यादव समेत अनेकार्यकर्ता मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





