फतेहाबाद/आगरा। सोमवार की रात सड़क किनारे पैदल जा रहे साधू कप्तान सिंह पुत्र मुन्ना लाल, निवासी सुजानपुरा जैतपुर को एक अज्ञात टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में साधू गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया और साधू रातभर सड़क पर दर्द से तड़पते रहे।
मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उन्हें घायलावस्था में सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में सुधार है।
रिपोर्ट – संवाददाता फतेहाबाद