आगरा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं नगर निगम द्वारा आगरा ताज हाफ मैराथन के प्रचार हेतु गणतंत्र दिवस के अवसर पर तृतीय प्रोमो रन का आयोजन किया गया। संजय प्लेस स्थित नगर निगम पार्क से शुरू की गई तीन किलोमीटर की इस प्रोमो रन में पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर दौड़ते ढाई सौ से अधिक हर आयु वर्ग के धावकों ने सामाजिक एकता और देश भक्ति के साथ भारतीय संस्कृतिक विरासत का अनुपम संदेश दिया।
मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ध्वजारोहण करने के बाद धावकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ भारतीयता को बढ़ावा देने वाली इस पहल की सराहना की।
अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने फ्लैग दिखाकर प्रोमो रन का शुभारंभ किया। इस दौरान आगरा स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष संदीप ढल, आयोजन सचिव डॉ. संजय गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक गोपाल शर्मा, आवेग मित्तल, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, जय यादव, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. वर्षा गुप्ता, सर्वेश, तुषार, गोपाल अग्रवाल और अशोक कुशवाह उपस्थित रहे।
डॉ. विकास मित्तल और डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि आठ फरवरी को एकलव्य स्टेडियम से आगरा ताज हाफ मैराथन रेस का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक धावक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । शुरू में धावकों के वार्म अप सेशन और कार्यक्रम का संचालन दीपक नेगी और आरती महरोत्रा ने किया।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर





