
SNK गुटका व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार…
👉मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली…
झांँसी के थाना चिरगाँव क्षेत्र में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से नकदी, अवैध असलहा और कूपन बरामद किए गए हैं।,
थाना चिरगाँव क्षेत्रान्तर्गत गुटखा व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को एसओजी और थाना चिरगाँव पुलिस की संयुक्त टीम ने चिरगाँव–भांडेर रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये नकद, अवैध असलहा, कारतूस तथा 58 कूपन बरामद किए हैं। लूट की इस घटना का मास्टरमाइंड पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया गया कि बदमाशों ने जालौन से तगादा कर लौट रहे मुनीम को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थीं। पकड़े गए दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।




