फतेहपुर सीकरी/आगरा: बस स्टैंड पर रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) ने नए निर्माणाधीन शौचालय का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने तथा सफाई एवं यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी के अध्यक्ष-पति मोहम्मद इस्लाम, सभासदगण, नगर पालिका कर्मचारी एवं रोडवेज स्टाफ मौजूद रहे। आरएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड पर बुनियादी व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर






