फतेहाबाद/आगरा: आगरा मार्ग पर शुक्रवार को एक रोडवेज बस ने घोड़ा बग्गी को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोग और एक घोड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आगरा भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, सुखबीर पुत्र कुमर पाल अपनी घोड़ा बग्गी से कुट्टी लेकर जा रहे थे। देवांशु कोल्ड स्टोरेज के पास टंकी चौराहे पर यह हादसा हुआ। आर्यन कुलश्रेष्ठ पुत्र सतीश कुलश्रेष्ठ निवासी कल्याणपुर, फतेहाबाद भी कुट्टी लेने के लिए आए थे और बग्गी में सवार थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बग्गी में सवार किरण पुत्र मनोज, विष्णु पुत्र कुमार पाल निवासी गुड़ा और आर्यन कुलश्रेष्ठ गंभीर रूप से घायल हो गए। घोड़ा भी इस हादसे में चोटिल हुआ है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत आगरा के अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद भदावर बाह बस डिपो का चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





