साधन सहकारी समिति टिकरिया बनकटी के सचिव प्रभावशाली लोगों को 20 से 50 रूपये अधिक मूल्य पर यूरिया उपलब्ध करवा रहे हैं। लाइनों मे लगे किसानों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। आरएलडी नेता राय अंकुरम श्रीवास्तव ने कहा राजस्व ग्राम बढ़यां मुण्डेरवां मे अग्नि शमन केन्द्र के निर्माण के भूमि अधिग्रहीत है लेकिन इसका निर्माण अभी तक शुरू नही हुआ। उन्होने मांग किया कि व्यापक जनहित को देखते हुये निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाये।
अहरा बनकटी मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है, इसमे तीन स्थानों पर जल निकासी के लिये पुलिया लगाने की जरूरत है, मरम्मत के साथ मार्ग मे पुलिया भी लगवाई जाये। इसके साथ ही मांग पत्र में कलवारी टाण्डा पुल के मरम्मत कार्य मे तेजी लाने की मांग उठाई गयी है। जिलाधिकारी ने सभी मागों पर विचार कर उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया है। ज्ञापन सौंपते समय शनि सिंह, राघव प्रसाद, बब्बू चौधरी, शिवकुमार गौतम, रूदल चौधरी आदि मौजूद रहे।





