मथुरा। पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न विकासखंडों से 2802 व्यक्तिगत शौचालय की मांग प्राप्त हुई है। नवसृजित परिवारों को प्रोत्साहन धनराशि दो किस्तों में अंतरित करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण पर समीक्षा
जनपद में “प्लास्टिक मुक्त ब्रज” राज अभियान के अंतर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गई। वर्तमान में 333 ई-रिक्शा के माध्यम से 43,442 घरों से कूड़ा संग्रहित किया जा रहा है, जिससे 4,53,306 रुपये स्वच्छता शुल्क प्राप्त हुए हैं। नंदगांव विकासखंड में कमजोर प्रगति पर संबंधित ADOP को चेतावनी दी गई। सभी ADOP को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध ई-रिक्शा क्रियाशील कर न्यूनतम 200 परिवारों से कूड़ा संग्रहण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही ई-रिक्शा में GPS लगाकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

सामुदायिक शौचालय एवं पखवाड़े की समीक्षा
सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए। “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े की समीक्षा के दौरान चौमुंहा एवं मांट ब्लॉकों में निर्मित CTU की सफाई न कराने पर संबंधित ADOP को चेतावनी दी गई। निर्देशित किया गया कि 1 अक्टूबर तक सभी 1,229 CTU स्थलों की सफाई कर लोकेशन सहित फोटो पोर्टल पर अपलोड की जाए।

इसके अतिरिक्त, 30 सितंबर को ग्राम पंचायतों से विकासखंड होते हुए नौझील प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन इकाई तक “प्लास्टिक मुक्त यात्रा” आयोजित करने के लिए जिला समन्वयक को दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version