थाना गोवर्धन पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की बीट बुक की समीक्षा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा सुरेश चंद्र रावत द्वारा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बीट क्षेत्र में रहने वाले सभी अपराधियों का डोजियर तैयार कर बीट बुक में सूचनाएं अपडेट की जाएं।

अपराधिक गतिविधियों की जानकारी एकत्रित कर बीट सूचना दर्ज करने तथा जमानत पर चल रहे अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गतिविधियों पर सघन निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बीट बुक को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version