उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति (2024-25) की प्रथम उप समिति की समीक्षा बैठक आज दिनांक 20 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति माननीय श्री मनीष असीजा ने की। इस दौरान स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षण से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए। समिति ने समयबद्धता और पारदर्शिता पर जोर देते हुए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए, ताकि वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित किया जा सके।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version