रिपोर्ट 🔹 मुहम्मद इसरार खान

मुरैना/मप्र। संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय मुरैना के अनुसार, कलेक्टर अंकित अस्थाना की अध्यक्षता में कृषि, सहकारिता, पशुपालन एवं मछली पालन विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें, ताकि विभागीय लक्ष्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हुई अच्छी वर्षा से कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में बेहतर प्रगति की संभावना है, जिसका पूरा लाभ किसानों तक पहुँचना चाहिए।

बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि खरीफ फसलों की बुवाई तेज गति से चल रही है और खाद की कमी नहीं है। उन्होंने निर्देश दिए कि सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध रहे, ताकि किसानों को लंबी कतारों में इंतजार न करना पड़े। सभी विकासखंडों में संचालित मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं का किसानों द्वारा अधिकतम उपयोग करने पर भी जोर दिया गया। उन्होंने केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

धान के रकबे पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष 4,500 हेक्टेयर का लक्ष्य था, किंतु अधिक वर्षा के कारण अब तक 9,397 हेक्टेयर में बोवाई हो चुकी है। वहीं बाजरे की बुवाई वर्षा अधिक होने के चलते लक्ष्य से कम हुई है—2,10,500 हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले अब तक 1,31,669 हेक्टेयर में ही बोवाई हुई है।

पशुपालन विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने बताया कि जिले में 61 गौशालाएं संचालित हैं, जिनमें से 37 कार्यशील हैं। उन्होंने वेटरनरी विभाग को इन गौशालाओं को आय अर्जित करने योग्य बनाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निजी गौशालाओं के सफल मॉडल से सीख लेकर दो माह में शासकीय गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए।

मछली पालन विभाग के संदर्भ में उन्होंने बताया कि जिले में 280 तालाब बनाए गए हैं, जिनमें से 10 तालाब सिंचाई के लिए भी उपयोग में हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन तालाबों में मछली उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाए, जिससे किसानों की आमदनी में इज़ाफ़ा हो।

सहकारिता विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने सहकारी समितियों को नवाचार के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बचत बैंक जैसी योजनाएं चलाकर गांववासियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जाए।

बैठक में प्रभारी उपसंचालक कृषि अनंत सडैया, उपसंचालक पशुपालन वी.के. शर्मा, उपायुक्त सहकारिता अनुभा सूद, मत्स्य विभाग के प्रभारी सहायक संचालक, उद्यानिकी अधिकारी एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।

__________________________

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version