झांसी: बुधवार दोपहर रक्सा में बकाया बिजली बिल वसूलने गए एसडीओ अक्षय कुमार, अवर अभियंता रामकुमार समेत बिजली कर्मियों को गांव की महिलाओं ने घेर कर पीटा। एसडीओ ने बचके भागने की कोशिश की। महिलाओं ने उसको उनको जाने नहीं दिया। उनकी लात घूसों से जमकर पिटाई की। गांव के लोग भी पहुंच गए। गांव वालों ने भी उनको पीटा।

किसी तरीके से बिजली कर्मियों ने गांव से भाग कर अपनी जान बचाई। घायल बिजली कर्मी इसके बाद रक्सा थाने पहुंचे। यहां थाने पहुंचकर उन्होंने तहरीर दी है। कमिर्यों के साथ मारपीट की सूचना पर अन्य कर्मचारी भी थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

उधर गांव की महिलाएं भी थाने पहुंच गई महिलाओं ने बिजली कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। इस मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है दोनों पक्षों से की ओर से शिकायत मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास
Exit mobile version