स्मार्ट मीटर कॉन्फिगर व ऋण स्वीकृति में आ रही दिक्कतें जल्द होंगी दूर : बैठक में आश्वासन


वेण्डर्स ने रखी समस्याएं, जिला प्रशासन ने दिलाया समाधान का भरोसा


लाभार्थियों को समय पर ऋण व मीटरिंग सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर


मथुरा।कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं समीक्षा संबंधी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी यूपीनेडा ए.के. वर्मा ने की। बैठक में जिला विकास अधिकारी गरिमा खेर, एलडीएम केनरा बैंक रविन्द्र कुमार सिन्हा, अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पाल, अधिक्षण अभियंता आर.पी. सिंह, अधिशासी अभियंता आशीष कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता गौरव कुमार, जीएमआर प्रतिनिधि राजेन्द्र गुलानी, एई मीटर ज्ञान सिंह, यूपीनेडा वरिष्ठ लिपिक ए.के. सोनकर सहित विभिन्न वेण्डर्स मौजूद रहे।

बैठक में परियोजना अधिकारी ने वेण्डर्स को समयबद्ध कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा स्मार्ट मीटर अधिकतम 15 दिनों में कॉन्फिगर करा दिए जाएंगे। वहीं एलडीएम ने लाभार्थियों को समय पर ऋण स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि किसी शाखा में समस्या आती है तो सीधे मुख्य प्रबंधक से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा।

बैठक में कुछ वेण्डर्स ने अपनी समस्याएं भी रखीं। सिल्काटेक के प्रोपराइटर विमल कुमार ने शिकायत की कि संयंत्र स्थापना के छह माह बाद भी दूसरी किस्त का ऋण अवमुक्त नहीं किया गया है। वहीं आदर्श सोलर ने बताया कि कृष्णा नगर शाखा द्वारा विगत दो माह से तीन लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। इस पर एलडीएम ने गंभीरता से संज्ञान लेने की बात कही।

इसके अलावा नेट मीटरिंग और कॉन्फिगर में हो रही देरी को प्रमुख समस्या के रूप में सामने रखा गया। जीएमआर प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए विचार-विमर्श कर शीघ्र समाधान निकाला जाएगा।

अंत में जिला विकास अधिकारी ने रजिस्ट्रेशन कम होने पर चिंता जताई और इसे बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।



राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version