मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के माननीय सभापति किरन पाल कश्यप की अध्यक्षता में मथुरा एवं फिरोजाबाद जनपदों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बल्देव विधायक पूरन प्रकाश सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में लगभग 30 विभागों की समीक्षा की गई। मुख्य उद्देश्य वर्तमान सरकार के गठन के बाद से माननीय सांसदों, विधायकों एवं एमएलसी द्वारा शासन/प्रशासन को भेजे गए पत्रों पर की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा था। सभापति श्री कश्यप ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा निस्तारण उपरांत संबंधित माननीयों को लिखित आख्या से अवगत कराया जाए। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।सभापति ने जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह को निर्देश दिए कि सभी विभागों से वर्ष 2025–26 में प्राप्त बजट एवं उसके अब तक हुए उपयोग का विवरण संकलित कर 15 दिवस में समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। साथ ही, समस्त परियोजनाओं व निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए।वृंदावन की सर्विस रोड पर जलभराव की समस्या के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम एवं विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, सिंचाई विभाग को जनपद में अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में ग्राम्य विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, पंचायतीराज, सिंचाई, शिक्षा (बेसिक से उच्च), ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, गृह, समाज कल्याण, राजस्व, चकबंदी, आबकारी, पशुपालन, संस्कृति, कृषि, मण्डी परिषद, आयुष, गन्ना, पर्यटन, पर्यावरण, वन, दुग्ध विकास, खाद्य एवं रसद, परिवहन, कारागार तथा सहकारिता सहित विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version