जिला नजर- संवाददाता
फतेहाबाद/आगरा। कुडौल स्थिति द्वारकेश ग्रैंड सोसायटी के निवासी बिजली, पानी और क्लब हाउस जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं को लेकर रविवार को शांतिपूर्ण धरने पर बैठे। धरने का नेतृत्व रेजीडेण्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारकेश ग्राड कुडौल के अध्यक्ष राजवीर दहिया ने किया।
द्वारकेश ग्राड के निवासियों का कहना है कि सोसायटी में बिजली और पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं है। क्लब हाउस के उपयोग के लिए 5 हजार रुपए का अतिरिक्त रेंट लगाया जा रहा है, जबकि यह सुविधा निर्माण समझौते के अनुसार नि:शुल्क होनी चाहिए। इसके अलावा, मैन्टीनेंस चार्ज भी मात्र एक वर्ष में 1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है, तथा थर्ड पार्टी के हवाले कर दिया गया है। जिससे निवासियों में रोष व्याप्त है।
निवासियों ने बताया कि उन्होंने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बिल्डर को दो बार स्पीड पोस्ट से पत्र भेजे, परंतु कोई जवाब नहीं मिला। रविवार को जब समस्या का समाधान न होते देख निवासी ने धरने का निर्णय लिया।
धरने के दौरान बिल्डर निखिल अग्रवाल भी मौके पर नहीं पहुंचे। इस दौरान निवासियों ने उनसे बिजली, पानी और क्लब हाउस उपयोग शुल्क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की और त्वरित समाधान की मांग की।
धरने में अजीत चतुर्वेदी, मुकुंद चौधरी, प्रशांत शर्मा, प्रशांत गहलोत, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज, कपिल कथूरिया, वंदना चतुर्वेदी, सुनीता दहिया, कुसुम, ज्योति श्रीवास्तव, श्रुति झा, ममता बघेल, कविता और पूनम सहित बड़ी संख्या में निवासी शामिल हुए।
धरना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ, और निवासियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।वहीं बिल्डर निखिल अग्रवाल का कहना है कि कुछ लोग मैन्टीनेंस का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसलिए धरने पर बैठे हुए हैं।