आगरा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया तथा संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई एवं अधिकारियों, कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना, लोकसेवा का संकल्प दिलाया। जिलाधिकारी ने जनपद के अमर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र, मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।वीर बालक अजय राज को भी सम्मानित किया गया।
कमिश्नरी में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वज फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकास भवन,सभी कार्यालयों, स्कूल, कॉलेजों, संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।
नेशनल चैम्बर प्रांगण में गणतंत्र दिवस मनाया गया
आगरा, 26 जनवरी। जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैम्बर प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल सभी को शुभकामनाएं दीं। उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष शांति स्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, अतुल कुमार गुप्ता, भुवेश कुमार अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल के अलावा अनेक सदस्य उपस्थित थे।
आशीर्वाद रेजिडेंसी में मना गणतंत्र दिवस
आगरा, 26 जनवरी। विजयनगर कालोनी स्थित आशीर्वाद रेजिडेंसी वैलफेयर सोसायटी द्वारा गणतंत्र दिवस पर सोसायटी परिसर में ध्वज फहराया गया। सोसायटी निवासी गिरीश चंद्र गोयल ने बताया कि इस अवसर पर सभी लोगों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली
दयालबाग में गणतंत्र दिवस पर दिखी राष्ट्रभक्ति
आगरा, 26 जनवरी। दयालबाग में 77वाँ गणतंत्र दिवस पारंपरिक हर्षोल्लास और अनुशासित गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सतसंगी भाई-बहनों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सतगुरु प्रो. प्रेम सरन सत्संगी तथा रानी साहिबा भी उपस्थित रहे। छात्र- छात्राओं द्वारा दी गई देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियों ने वातावरण को गरिमामयी बना दिया।
छात्र-छात्राओं ने पेश किए देशभक्ति के कार्यक्रम
आगरा, 26 जनवरी। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बुजुर्ग अधिवक्ता देवेंद्र वाजपेयी थे। ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। डॉ. कविता शर्मा (संगीत प्रवक्ता), शुभाशीष गांगुली (प्रसिद्ध तबला वादक) उपस्थित रहे। विद्यालय के निदेशक डॉ सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य अरविंद श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
यूपीटी गाइड ने गणतंत्र दिवस मनाया
आगरा, 26 जनवरी। यूपीटी गाइड ने उत्साह व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यक्रम ताज महल पश्चिम पार्किग स्थित गाइड सुविधा केन्द्र पर हुआ। उत्तर प्रदेश टूरिस्ट गाइडस वैलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने ध्वजारोहण किया।।सभी उपस्थित गाइड को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, हेमंत शर्मा व जुबेर आलम की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर





