मुरैना/मप्र: मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना के अंतर्गत कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशानुसार एवं उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. बी.के. शर्मा के मार्गदर्शन में जनपद पहाड़गढ़ के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों का प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया गया।
यह पंजीयन कार्यक्रम पशुपालन को बढ़ावा देने तथा हितग्राहियों को दुधारू पशुओं के वैज्ञानिक एवं व्यावसायिक प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से हितग्राहियों को स्वरोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान





