बस्ती। गुरूवार को इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। विद्युत विभाग के मालवीय रोड स्थित परिसर में मुख्य अभियंता बस्ती विजय कुमार गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन करते हुये कहा कि रक्तदान के द्वारा हम दूसरों का जीवन बचाने का माध्यम बनते हैं।
रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन चेयरमैन डा. प्रमोद चौधरी ने कहा रक्तदान दूसरों को जीवन देता है और रक्तदाता को स्वस्थ रखता है। इसलिये भ्रम से बाहर निकलकर हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। इससे हृदय सम्बन्धी रोगों की संभावनायें कम होती हैं। वायस चेयरमैन डा. एलके पाण्डेय ने कहा रेडक्रास की ओर से अनेक रचनात्मक कार्य किया जाता है। इसी क्रम मंे यह रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है, जिससे समाज मे जागरूकता फैले, आपका साहस और आपका रक्त, किसी के जीवन में नया रंग भर सकता है। कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा ने कहा कि जागरूकता की दिशा में सोसायटी ने आगे कदम बढ़ा दिया है। सोसायटी को ज्यादा जनोपयोगी बनाने के लिये बड़े पैमाने पर लोगों को इससे जुड़ने की जरूरत है। आपका रक्त बहता है, तो किसी और को जीने का मौका मिलता है,आइए हम सब रक्तदान करके मानवता का परिचय दें। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी से सभी को जुड़ने की अपील की।
रेडक्रास सोसायटी के सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि,एक यूनिट रक्त, तीन जीवन बचा सकता है। हम सभी एक परिवार हैं, और एक परिवार के रूप में, एक-दूसरे की मदद करना हमारा कर्तव्य है। अपने रक्त की कुछ बूंदों से किसी की दुनिया बदल सकते हैं। आपकी नसें किसी के जीवन की डोर बन सकती हैं। रेड क्रास के कार्यकारी अधिकारी सतेन्द्र दूबे ने कहा कि जीवन देने से बड़ा कोई धर्म नहीं।
अधीक्षण अभियंता रणजीत चौधरी ने कहा यह उन सभी निस्वार्थ रक्तदाताओं को सलाम करने का अवसर है, जो अपना रक्त दान करके अनगिनत जीवन बचाते हैं। रक्तदान एक महादान है, जो किसी के जीवन में आशा और खुशियां भर सकता है।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से अमित पटेल, रामा प्रकाश सिंह,मानस, मनीष कुमार,विजय जयसवाल,शशिकान्त राप, निजामुद्दीन,संध्या दीक्षित,आशुतोष कुमार,अनूप कुमार गुप्ता,राजेश कुमार त्रिपाठी,मसूद आलम, संदीप सोनी, प्रमोद कुमार,पवन कुमार शुक्ला, पराग माहवाज, प्रभाकर,अभिषेक कुमार, अर्पित, रणविजय सिंह, नीतेश श्रीवास्तव सहित 70 लोगों ने रक्तदान किया। सेवा ब्लड बैंक के मनीष सिंह आदि ने रक्तदान में सहयोग किया।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version