ब्रज में आस्था और भव्यता के साथ नव वर्ष 2026 का हुआ स्वागत,मंदिरों में गूंजे जयकारे।



मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सुरक्षा इंतजामों ने जीता श्रद्धालुओं और पर्यटकों का दिल।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने निरंतर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं।

मथुरा।वर्ष 2026 की पहली भोर ब्रज मंडल में अटूट आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम लेकर आई। कान्हा की नगरी मथुरा- वृन्दावन की कुंज गलियों तक, नए साल का स्वागत ‘अतिथि देवो भव:’ और ‘राधे-राधे’ के उद्घोष के साथ हुआ। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के विशेष दिशा-निर्देशों के अनुरूप, जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ के लिए ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था की कि लाखों लोगों ने बिना किसी बाधा के इस पावन उत्सव को मनाया।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्री बांके बिहारी जी मंदिर तथा आस-पास के क्षेत्र का निरीक्षण कर देखी श्रद्धालुओं हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाएं। यातायात को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस द्वारा जगह जगह पर बैरियर एवं बैरिकेड लगाए गए। सभी प्रकार के गुप्त रास्तों पर पुलिस की तैनाती की गई। श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए व्ययस्थाएं सुनिश्चित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जगह जगह पर एम्बुलेंस तथा चिकित्सकों की टीम तैनात की गई। अग्निशमन विभाग द्वारा नियमित दूरी में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। वृंदावन में 2 जोनल तथा 7 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई तथा उनके साथी पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई।

वृन्दावन में भक्ति की बयार
आध्यात्मिक नगरी वृन्दावन में नव वर्ष का स्वागत शंखनाद और घंटे- घड़ियालों की गूंज के साथ हुआ। ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं को सुदृढ़ सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई आदि की उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की गई। वृन्दावन के सप्त देवालयों श्री राधावल्लभ, श्री राधारमण और श्री राधा दामोदर मंदिर सहित अन्य मठ-आश्रमों में भोर से ही ‘जय श्री कृष्ण’ और ‘राधे- राधे’ के जयकारे गूँजने लगे।

मथुरा और बरसाना में उमड़ा आस्था का सैलाब
मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में राजाधिराज के दर्शन के लिए यमुना पूजन के बाद भक्तों की कतारें विश्राम घाट तक पहुँच गईं। वहीं, श्रीकृष्ण जन्मभूमि में सुरक्षा के कड़े घेरे के बीच तीनों प्रवेश द्वारों से भक्तों का सुगम प्रवेश सुनिश्चित किया गया। उधर, बरसाना की श्री लाडली जी (श्री राधा-रानी जी) के मंदिर में भोर से ही मधुर भजनों, मंजीरों की झंकार और ढोलक की थाप पर भक्त झूमते नजर आए। पूरे कस्बे में ‘राधा-राधा’ की गूँज ने माहौल को पूरी तरह भक्ति रस में सराबोर कर दिया।

अभेद्य सुरक्षा: ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
लाखों की भीड़ के बीच शांति एवं  सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस- प्रशासन द्वारा चप्पे- चप्पे पर नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन और सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया गया। माइक के जरिए लगातार अनाउंसमेंट कर भीड़ को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोका गया। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग और वन-वे सिस्टम लागू किया गया, ताकि पैदल यात्रियों को असुविधा न हो।श्रीकृष्ण जन्मभूमि और अन्य संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस बल के साथ- साथ सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी (इंटेलिजेंस) तैनात रहे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। पुलिस और प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की गई।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version