फतेहाबाद/आगरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बृहस्पतिवार को कस्बा फतेहाबाद में बाल पथ संचलन निकाला। यह संचलन गुरु गोविंद सिंह जयंती से पूर्व आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय केशव कुंज, शिवाजी नगर से प्रारंभ हुआ। यह कस्बा फतेहाबाद के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस केशव कुंज पर आकर संपन्न हुआ। इस दौरान संघ के कार्यकर्ता व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यवाह आनंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर संजय, प्रदीप पलिया, पूर्व सभासद अंकित गुप्ता धर्मवीर, अशोक कुमार और देवेश सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

