फतेहपुर सीकरी/आगरा। विजयपुर सीकरी संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फतेहपुर सीकरी का नाम बदलकर विजयपुर सीकरी किए जाने की मांग की है। मोर्चा सदस्यों ने किरावली एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी का प्राचीन नाम विजयपुर सीकरी था, जिसे सिकरवार राजाओं ने बसाया था। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो इस विषय पर रिसर्च करा सकती है।

संघर्ष मोर्चा ने यह भी मांग रखी कि फ़तेहपुर सीकरी में राणा सांगा और सिकरवारों के अंतिम राजा धामदेव सिकरवार की प्रतिताएं स्थापित की जाएं। साथ ही 17 मार्च 1527 को राणा सांगा और बाबर के बीच हुए युद्ध की याद में 15 मार्च को सीकरी दिवस घोषित किया जाए और उस युद्ध में वीरगति प्राप्त योद्धाओं की स्मृति में एक स्मारक बनाया जाए।

मोर्चा ने शेख़ सलीम चिश्ती की दरगाह पर धार्मिक सामानों की व्यापारिक बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अजय प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह सिकरवार, मनोज सिकरवार, सोमेंद्र जादौन, बंटी सिकरवार, गिर्राज सिंह, धर्मपाल सिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार और उदय प्रताप सिंह सिकरवार शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version