फतेहपुर सीकरी/आगरा। विजयपुर सीकरी संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फतेहपुर सीकरी का नाम बदलकर विजयपुर सीकरी किए जाने की मांग की है। मोर्चा सदस्यों ने किरावली एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी का प्राचीन नाम विजयपुर सीकरी था, जिसे सिकरवार राजाओं ने बसाया था। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो इस विषय पर रिसर्च करा सकती है।
संघर्ष मोर्चा ने यह भी मांग रखी कि फ़तेहपुर सीकरी में राणा सांगा और सिकरवारों के अंतिम राजा धामदेव सिकरवार की प्रतिताएं स्थापित की जाएं। साथ ही 17 मार्च 1527 को राणा सांगा और बाबर के बीच हुए युद्ध की याद में 15 मार्च को सीकरी दिवस घोषित किया जाए और उस युद्ध में वीरगति प्राप्त योद्धाओं की स्मृति में एक स्मारक बनाया जाए।
मोर्चा ने शेख़ सलीम चिश्ती की दरगाह पर धार्मिक सामानों की व्यापारिक बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में अजय प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह सिकरवार, मनोज सिकरवार, सोमेंद्र जादौन, बंटी सिकरवार, गिर्राज सिंह, धर्मपाल सिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार और उदय प्रताप सिंह सिकरवार शामिल रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर