आगरा: जिला न्यायालय में एक सिविल रिवीजन मामले की सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। वादी पक्ष के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने बताया कि 22 सितंबर को जिला जज के समक्ष सिविल रिवीजन दायर की गई थी। जिला जज ने इसकी सुनवाई के बाद इसे स्वीकार (एडमिट) किया और विपक्षीगणों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए थे। इसके बाद, मामले की पत्रावली आगे की सुनवाई के लिए एडीजे-19 को स्थानांतरित कर दी गई थी।
वादी पक्ष के अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री के माध्यम से विपक्षीगणों को नोटिस भेजे। डिलीवरी रिपोर्ट के अनुसार, विपक्षी रामजीलाल सुमन के पते पर नोटिस सफलतापूर्वक डिलीवर हो गया, जबकि विपक्षी अखिलेश यादव के सैफई स्थित पते पर नोटिस डिलीवर नहीं हो सका।
हाल की सुनवाई के दौरान, विपक्षी संख्या-1 अखिलेश यादव और विपक्षी संख्या-2 रामजीलाल सुमन दोनों ही न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। माननीय न्यायालय ने वाद की मूल पत्रावली तलब की और विपक्षीगणों को पुनः पैरवी के लिए नोटिस जारी करने के आदेश दिए। मामले की अगली सुनवाई के लिए 7 नवंबर 2025 की तारीख निर्धारित की गई है।
सुनवाई के दौरान वादी पक्ष की ओर से अधिवक्ता नरेश सिकरवार, एस.पी. सिंह सिकरवार, राजेंद्र सिंह, शिव आधार सिंह तोमर, और राहुल सोलंकी न्यायालय में उपस्थित रहे।