फतेहाबाद/आगरा: कस्बा के जूनियर हाई स्कूल रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में आज बुधवार को श्री राम और रावण की सेना पहली बार आमने-सामने आई दोनों सेनाओं में घमासान युद्ध हुआ आसमान में बाणों की वर्षा देख दर्शक उत्साहित हो उठे वही मेघनाथ का लक्ष्मण के शक्ति बाण लगने से लक्ष्मण के मूर्छित होने पर रामा दल में शोक छा गया।
आज बुधवार को रामलीला कलाकारों द्वारा रामलीला के मंचन की शुरुआत भगवान राम सुग्रीव जामवंत की बैठक के साथ हुई प्रभु श्री राम वानर सेना को रावण की लंका पर चढ़ाई करने का आदेश दिया दूत लंकेश को वानर सेना के आने की सूचना देते हैं रावण पुत्र मेघनाथ की सेना के साथ आक्रमण करने का आदेश देता है मेघनाथ बंदरों को मारते हुए आगे बढ़ता है।
प्रभु श्री राम के आदेश पर लक्ष्मण मेघनाथ से युद्ध करते हैं राम की सेना में रिच वानर थे मेघनाथ की सेना में काले कपड़े में राक्षसों की सेना लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच घोर युद्ध के दौरान मेघनाथ द्वारा शक्ति बाण का उपयोग करता है जिसके लगने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं जिससे रामा दल में शोक छा जाता है सुषन वेद की सलाह पर पवन पुत्र हनुमान संजीवनी बूटी लाते हैं बूटी के सेवन से लक्ष्मण की मूर्छा दूर हो जाती है इस दौरान पूरा रामलीला मैदान जय श्री राम के जयकारों से गूंजने लगता है।
वही अनिल कुमार पैंगोरिया परिवार द्वारा प्रभु श्री राम की आरती की गई इस दौरान अंकुर पैंगोरिया अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रशांत चक रामलीला संरक्षक डॉ हरिओम शर्मा रामनिवास गुप्ता अंतराम पोद्दार मुन्नालाल शर्मा बलवीर गुर्जर राकेश गुप्ता आदि द्वारा प्रभु श्री राम की आरती की गई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता