फतेहपुर सीकरी/आगरा। शासन के निर्देशानुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी की ओर से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी करावली नीलम तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय स्वच्छता और जन-जागरूकता है, जिसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना आवश्यक है।
रैली में कई दर्जन आशा बहनों और कंपोजिट विद्यालय पंडित रामजीलाल शर्मा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। “हमने यह ठाना है, संचारी रोग भगाना है” जैसे नारों के साथ निकली यह रैली स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर संतोष नगर, बस स्टैंड, साहकुली मार्ग से होते हुए पुनः स्वास्थ्य केंद्र पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजकमल, बीपीएम सत्येंद्र पाल सिंह, फार्मासिस्ट सुरेंद्र उपाध्याय, बीसीपीएम नबी हुसैन, सीडीपीओ आभा शुक्ला, यूनिसेफ ब्लॉक मॉनिटर महादेव सिंह, WHO प्रतिनिधि सतीश चंद, खंड शिक्षा कार्यालय से गजेंद्र सिंह, और प्रधानाध्यापक देवेश पाल सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस और फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना था। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत घर-घर दस्तक देकर सफाई, मच्छर नियंत्रण और जलजमाव रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर