फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के गढ़ी गोसाई के प्राथमिक विद्यालय प्रथम में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों को मिठाईयां फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में बताया गया कि यह त्यौहार प्यार और सद्भावना का त्यौहार है। कार्यक्रम में पहुंचे चिकित्सक डॉक्टर महेंद्र सिंह यादव ने कहा कि स्कूल में हुए इस सद्भावना पूर्व कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले मुस्लिम भाइयों को भी राखियां हमारे हिंदू बच्चियों ने बांधी है। जिसमें बड़े धूमधाम से कार्यक्रम को मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्रीमती अनुराधा गर्ग, सहायक अध्यापक श्रीमती सपना रानी, शिक्षामित्र उत्तम सिंह, शिक्षामित्र सुल्तान सिंह, डॉ पवन कुमार यादव, डॉक्टर महेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। बच्चों में जास्मीन, अली मोहम्मद, वंदना, प्रियांशु, यस, मनु, मोनिका, प्रांशु सभी छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को राखी बांधकर मिठाई खिलाई और भाइयों ने बहनों के पैर छूकर अपना आशीर्वाद लिया ।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता