आगरा: जिले में अगरबत्ती कारोबारी के बेटे देव सिंघल (22) ने बुधवार रात लोहामंडी थाने के गोकुलपुरा स्थित गोदाम में मां की साड़ी का फंदा बनाकर कुंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली। इकलौते भाई की कलाई पर राजस्थान के सीकर से राखी बांधने आ रही बहन खबर सुनकर बेसुध हो गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को साैंप दिया है।
शाहगंज थाना क्षेत्र के शांतीनगर निवासी संजय सिंघल अगरबत्ती व्यापारी हैं। उनका इकलाैता बेटा देव सिंघल व्यापार में हाथ बंटाता था और बेटी खुशी राजस्थान के सीकर से नीट की तैयार कर रही है। रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण संजय बुधवार को बेटी को लेने चले गए। बेटा व्यापार संभाल रहा था। बुधवार शाम को 7 बजे गोदाम में माल उतारने के बाद घर चला गया और सो गया। एक घंटे बाद जागकर घर से हाथ में थैला लेकर स्कूटर से निकल गया। काफी देर तक लौटकर नहीं आने पर मां सीमा सिंघल ने कॉल किया। मगर उसने कॉल कट कर दी।
पिता और बहन के कॉल पर भी बात नहीं की। इस संजय ने रात 11 बजे पत्नी को गोदाम पर भेजा। उन्होंने देखा बाहर स्कूटर खड़ा था। दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी गेट नहीं खुला। इस पर उन्हें शक हुआ। स्कूटर दरवाजे के पास खड़ा कर उन्होंने रोशनदान से अंदर झांककर अंदर देखा तो बेटी देव साड़ी के बने फंदे से लटका था। यह देख सीमा कर चीख निकल गई।
शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। उनकी मदद से दरवाजा तोड़ा। तब तक देव की मौत हो चुकी थी। भाई मौत की सुन राखी बांधने आ रही बहन बेसुध हो गई। उसका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि परिजन ने अभी तहरीर नहीं दी है। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।