मथुरा।डेंपिर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भाई-बहन के स्नेह व विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन बहुत ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । “राखी बनाओ” प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की चीजों से रंग- बिरंगी राखियों का निर्माण कर अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया। विद्यालय की बहनों ने सभी भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। इसके साथ ही साथ वृक्षों को भी रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प व्यक्त किया।कार्यक्रम संयोजक मानसी ने इस त्यौहार के ऐतिहासिक व सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला तो वही रविंद्र रसिक ने कविता पाठ कर सभी को आनंदित कर दिया। प्रधानाचार्य दिनेश सिकरवार ने अतिथिगण का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।संचालन शिशु भारती के अध्यक्ष, मंत्री व सेनापति भैया- बहनों ने किया इस अवसर पर फूलचंद शर्मा, रामेश्वर, धर्मवीर सिंह, सूरज शर्मा, श्याम बिहारी, वर्षा, हिना, रेखा, मानसी, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।

