समर्थकों को पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर रोका, एटा और इटावा के सांसद सुमन के घर पहुंचे

आगरा। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को खंदौली के गिजौली गांव में जाने की घोषणा की थी। सुबह से ही पुलिस चौकन्ना हो गई। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। इसके साथ ही उनके समर्थकों को बेरीकेडिंग लगाकर रोक दिया गया है।


गिजौली गांव में दो समुदाय के बीच झगड़ा चल रहा था। सोमवार को दोनों पक्षों का राजीनामा भी हो गया है। इधर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, एटा और इटावा के सांसद के साथ एक विधायक गांव में जाने वाली प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे।

मंगलवार उन्हें गिजौली गांव जाना था। सुबह से ही पुलिस अलर्ट हो गई। रामजीलाल सुमन के आवास पर आने वाले समर्थकों को बाहर ही पुलिस ने रोक दिया इस बात को लेकर कहा सुनी भी हुई।

सांसद रामजीलाल सुमन को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। लेकिन वह जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। एटा और इटावा के सांसद के साथ जसराना विधायक रामजीलाल सुमन के आवास पर ही पहुंच गए हैं। यहां बैठकर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version