आगरा। मारुति एनक्लेव फेस-1 कॉलोनी में जनसमस्याओं के समाधान को लेकर क्षेत्रीय पार्षद की सक्रियता एक बार फिर देखने को मिली। बीते दिनों मारुति एनक्लेव फेस-1 के समस्त निवासियों ने समाजसेवी पूनम वर्मा (निवासी संख्या-12) के नेतृत्व में वार्ड संख्या-73 की पार्षद श्रीमती मीनाक्षी वर्मा जी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट कर कॉलोनी की समस्याओं से अवगत कराया था।
इस अवसर पर कॉलोनीवासियों द्वारा पार्षद महोदया एवं उनके पति श्री संतोषी लाल वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भेंट के दौरान कॉलोनी के पार्क की जर्जर स्थिति, पार्क के सौंदर्यीकरण, बच्चों के लिए झूले लगवाने तथा पार्क में बड़ी हाई-मास्ट / मार्च पास्ट लाइट लगाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। कॉलोनीवासियों ने पार्क को सुरक्षित, सुंदर एवं जनोपयोगी बनाए जाने की मांग रखी।
ज्ञापन प्राप्त होते ही पार्षद महोदया श्रीमती मीनाक्षी वर्मा जी एवं श्री संतोषी लाल वर्मा जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही प्रारंभ कराई। इसी क्रम में आज पार्क के अंदर मार्च पास्ट लाइट के पिलर का निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया है। पार्षद द्वारा यह भी आश्वासन दिया गया है कि अतिशीघ्र पार्क में पूर्ण प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण एवं अन्य आवश्यक विकास कार्य भी कराए जाएंगे।
पार्षद महोदया की इस त्वरित एवं सकारात्मक पहल से कॉलोनीवासियों में हर्ष का माहौल है। मारुति एनक्लेव फेस-1 के समस्त निवासियों ने पार्षद महोदया श्रीमती मीनाक्षी वर्मा जी एवं श्री संतोषी लाल वर्मा जी के प्रति हार्दिक आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया।
इस अवसर पर संजय वर्मा, रेनू सहाय, कन्हैयालाल, लाल साहब, संयोगिता, पायल जैन, वर्धू, उपेंद्र शर्मा, महेंद्र स्वरूप, सतेंद्र शर्मा सहित अन्य कॉलोनीवासी उपस्थित रहे।





