फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद से बीती रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक जन सेवा केंद्र संचालक लापता हो गया। बाद में उसकी लोकेशन फरीदाबाद में मिली। परिजनों द्वारा इसकी गुमुसुदगी फतेहाबाद में दर्ज कराई गई । सूचना पर परिजन फरीदाबाद रवाना हो गए ।वही फतेहाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहाबाद निवासी चंदन पुत्र विष्णु सविता एक जन सेवा केंद्र संचालक है। बीती रात वह अपने जन सेवा केंद्र को बंद कर अपने घर लौट रहा था । इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में वह रास्ते से लापता हो गया। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। बाद में देर रात इसकी सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी।
चंदन के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसकी सूचना फरीदाबाद में मिली। इसके बाद सोमवार को परिजन उसे लेने के लिए फरीदाबाद रवाना हो गए हैं। घटना की विस्तृत जानकारी चंदन के फरीदाबाद से लौटने के बाद ही हो सकेगी। वहीं इस संदर्भ में इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





