फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी में आयोजित समाधान दिवस के दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। यह विरोध उनकी कई लंबित मांगों और लगातार उठाई जा रही समस्याओं के समाधान न होने के खिलाफ किया गया।
लेखपाल संघ का कहना है कि लंबे समय से विभिन्न मुद्दों पर सरकार को पत्राचार और शिकायतें भेजी जा रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर ठोस कार्यवाही नहीं हुई। संघ ने आरोप लगाया कि शिकायतों पर समय रहते ध्यान न देने से प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन में लेखपाल भूपेन्द्र फौजदार, युवराज सिंह, मीना कुमारी, भूपेन्द्रपाल, यदुवंश कुमार सहित कई लेखपाल उपस्थित रहे।
लेखपालों ने उम्मीद जताई कि सरकार मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी।
🔹दिलशाद समीर, संवाददाता |





