फतेहपुर सीकरी/आगरा। कस्बा पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला तलाव निवासी विवाहिता ने अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपए और कार की मांग को लेकर ससुराली जनों पर प्रताड़ित मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दहेज एक्ट के तहत अपने पति, समेत छः ससुराली जनों पर मुकदमा पंजीकृत कराया है ।
पीड़ित विवाहिता समरीन के अनुसार उसका विवाह विगत दो साल पहले कस्बे के मोहल्ला रोजातल निवासी आसिफ कुरैशी पुत्र चिराग के साथ हुआ था। विवाह मै करीब पैंतीस लाख का दहेज दिया गया जिसमें नकदी व सोने चांदी के आभूषण समेत घर का सामान शामिल है। आरोप है की शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालीजन लगातार समरीन से 10 लाख रुपए व कार की मांग करने लगे।
समरीन से अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ हद दर्जे की अभद्रता मारपीट की जाती रही। गुरुवार को समरीन ने थाना सीकरी में पति आसिफ, ससुर चिराग, सास नाजरीन, देवर अरशद, जेठ साजिद व खालिया सास आबिदा के खिलाफ सीकरी पुलिस मै अभियोग पंजीकृत कराया है।
- रिपोर्ट दिलशाद समीर