मुरैना/मप्र: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुरैना जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल, जीवाजी गंज में शुक्रवार शाम 6 बजे भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में हर्षोल्लास और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़, जनपद अध्यक्ष मुरैना श्री मोहर सिंह कंसाना, जनपद अध्यक्ष अम्बाह सुश्री मधुरिमा तोमर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्वनी कुमार रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार डाबर, पार्षद गण, आयुक्त नगर निगम श्री सत्येन्द्र धाकरे सहित गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना और मध्यप्रदेश गान से किया गया। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 मुरैना के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह को जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर ग्वालियर की प्रसिद्ध गायिका सुश्री अंकिता कैलाशिया ने अपनी विशेष सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी। उनके साथ अनूप कैलाशिया एवं उनका संगीत समूह भी मंच पर उपस्थित रहा। स्थापना दिवस समारोह में आजीविका मिशन द्वारा जिले की स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका अवलोकन कृषि मंत्री ने किया।
कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने सभी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दो दशक पहले ग्वालियर और चंबल संभाग में सड़क, बिजली, पीने का साफ पानी और कानून व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ नहीं थीं। उस समय लोग डाकुओं के भय से प्रभावित थे। लेकिन आज वही इलाके पूरी तरह बदल चुके हैं। अब हर गांव सड़क और बिजली से जुड़ा है, पीने का साफ पानी हर घर तक पहुँच रहा है, और कानून व्यवस्था मजबूत हुई है।
उन्होंने नल जल योजना, सिंचाई विस्तार और कृषि क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सिंचाई क्षेत्र में पहले केवल 7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित थी, जो अब बढ़कर 56 लाख हेक्टेयर हो चुकी है। मध्य प्रदेश कृषि क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है और किसान आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
कृषि मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में हुए विकास कार्यों की सराहना की और कहा कि यह विकास हर अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में है। उन्होंने सभी मध्य प्रदेश वासियों को 70वें स्थापना दिवस की बधाई दी और प्रदेश के उज्जवल भविष्य की कामना की।
रात्रि में जिला मुख्यालय एवं प्रमुख शासकीय भवनों पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की गई, जिसने शहर की सुंदरता में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ।
- रिपोर्ट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान