आगरा/फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा टल गया। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज के पास अजमेर शरीफ से नेपाल जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में 45 यात्री सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस से अचानक काला धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत बस को साइड में रोका और यात्रियों को जल्दी-जल्दी बाहर निकालना शुरू कर दिया। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन सजग चालक और सहयात्रियों की मदद से सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।
थोड़ी ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
हादसे के बाद एक बार फिर एक्सप्रेसवे पर लंबी दूरी की बसों में अग्निसुरक्षा उपकरणों और आपातकालीन निकास की व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।





