रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा थाना क्षेत्र के रेपुरा मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में स्कूटर सवार दादा-पोत्र कैंटर की चपेट में आ गए। हादसे में दादा की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पोत्र गंभीर रूप से घायल है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम रेपुरा निवासी लाखन सिंह (65) अपने 19 वर्षीय पोत्र नितिन के साथ फतेहाबाद बाजार से घर का सामान लेने गए थे। दोपहर करीब 1 बजे वापस लौटते समय रेपुरा मोड़ के पास उन्होंने एक कैंटर को बैक करते देखा और स्कूटर को सड़क किनारे रोक लिया। इसी दौरान कैंटर चालक ने लापरवाही से तेजी से गाड़ी बैक करते हुए स्कूटर में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल दोनों को फतेहाबाद के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर दोनों को एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया। जहां लाखन सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं नितिन का इलाज जारी है।

मृतक की पत्नी शारदा देवी ने निबोहरा थाना पुलिस को कैंटर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। फिलहाल कैंटर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
—