• आरोपी शादी करने का बना रहा है दबाव
आगरा। कमला नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोप है कि एक युवक ने उसके गलत तरीके से अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं। वह शादी करने के लिए युवती को ब्लैकमेल कर रहा है।
एक महिला ने पुलिस कमिश्नरों से शिकायत की थी कि पंकज नाम का एक युवक उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है, उसने उनकी बेटी के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए हैं। वह बोल रहा है अगर परिवार वाले उसकी शादी उससे नहीं करेंगे तो वह वीडियो और फोटो वायरल कर देगा।
कमिश्नर से शिकायत के बाद थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
___________