रिपोर्ट 🔹 दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी (आगरा)। थाना सीकरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बाइक चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
घटना 1 जुलाई की है, जब वादी श्रीकृष्ण पुत्र लाखन सिंह, निवासी ओरेनी टलपतपुर, अतरौली (अलीगढ़) की बाइक चोरी हो गई थी। इस पर थाना सीकरी में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने छानबीन करते हुए अभियुक्त बबलू पुत्र विक्रम सिंह, निवासी ग्राम भोजपुर, थाना जगनेर (आगरा) को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। आरोपी पर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के 7 मुकदमे दर्ज हैं।
थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद वीर सिंह, उपनिरीक्षक गौरव राठी, सुधांशु बाजपेई, रजनीश, शुभम सिंह, मुख्य आरक्षी गौरव राणा और आरक्षी हेमंत कुमार शामिल रहे।
_____________