फतेहाबाद/आगरा: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जा रहे किसानों के काफिले को सोमवार को पुलिस ने रामाडा कट पर रोक लिया। इस दौरान किसानों और पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

किसानों को कलेक्ट्रेट जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सड़क पर जेसीबी लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जैसे ही किसानों का काफिला रामाडा कट पर पहुंचा, वहां पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। सड़क पर खड़ी जेसीबी और पुलिस अवरोधों को देखकर किसान आक्रोशित हो गए।

उत्तेजित किसानों ने अपने ट्रैक्टरों से जेसीबी को पीछे धकेलने का प्रयास किया और टक्कर भी मार दी। इसके बाद मौके पर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। किसान हर हाल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देने पर अड़े रहे, जबकि पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था और यातायात बाधित होने का हवाला देकर उन्हें वहीं रोकने का प्रयास करता रहा।

स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष राजवीर लावनिया ने आरोप लगाया कि किसानों की समस्याओं को लगातार अनदेखा किया जा रहा है और उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बलपूर्वक रोका जा रहा है।

इस पूरे घटनाक्रम के चलते इनर रिंग रोड व आसपास के इलाकों में लंबा जाम लग गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बाद में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अनिल कुमार को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। पुलिस प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version