मथुरा। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति, निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति तथा लाभार्थियों तक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचे। इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने, उद्योगों के साथ समन्वय बढ़ाने तथा प्लेसमेंट की नियमित समीक्षा करने पर विशेष जोर दिया।

बैठक के दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने, लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन कीर्ति, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) नीतू सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version