फतेहाबाद/आगरा: मंडल निबोहरा के अंतर्गत ठाकुर जी मंदिर बीलपुरा में मंगलवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेशानंद जी महाराज रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिमी उत्तर प्रदेश गौ-सेवा संयोजक हरिशंकर ने अपने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन की अध्यक्षता रघुवर दास जी महाराज ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वीरेंद्र सिसोदिया द्वारा किया गया।
मुख्य वक्ता हरिशंकर ने अपने संबोधन में हिंदू समाज की एकता, संस्कृति संरक्षण एवं गौ-सेवा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित रहकर धर्म और संस्कारों की रक्षा करनी चाहिए। वहीं मुख्य अतिथि लोकेशानंद जी महाराज ने धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता बढ़ाने पर जोर दिया।
सम्मेलन में शिवराम सिंह, रमाकांत शर्मा, दिमान सिंह, चौधरी विजेंद्र, डॉक्टर बलवीर सिंह, शिव प्रताप, अनुज सिसोदिया, मंडल कार्यवाह प्रेम सिंह, जिला पंचायत सदस्य अनिल गुर्जर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तेजेंद्र गुर्जर, आर.पी. सिंह, प्रदीप बघेल, नवाब सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

