शमशाबाद/आगरा। पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट आगरा तथा पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना शमशाबाद पुलिस टीम ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 381/18 धारा 379/411 भादवि से संबंधित वारण्टी अभियुक्त सुरेश पुत्र दरोली, निवासी ग्राम झारपुरा, थाना शमशाबाद को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन सैनी, उपनिरीक्षक प्रभाकर सागर तथा कांस्टेबल रामविलास शामिल रहे।
रिपोर्ट – आकाश भारद्वाज





