फतेहाबाद/आगरा। अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निबोहरा पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।
सोमवार को पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग एवं गश्त की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल के साथ शाहवेद की ओर से आने वाला है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मौके पर पहुंचे संदिग्ध व्यक्ति को थाना निबोहरा के गेट के पास रोककर उसकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद की गई। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान सूरज पुत्र अजय सिंह निवासी ग्राम गढ़ी करीलपुर, थाना राजाखेड़ा, जिला धौलपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
अवैध हथियार बरामद होने पर पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 07/26, धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अवैध असलहों एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस आयुक्त आगरा व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार गौतम उपनिरीक्षक छेदीलाल कॉन्स्टेबल राकेश कुमार कॉन्स्टेबल राधेश्याम कॉन्स्टेबल बादल चौहान आदि।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





