मुरैना/मप्र। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (भापुसे) के निर्देशन में जिलेभर में गंभीर अपराधों में वांछित आरोपियों एवं फरार बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना महुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रयास एवं फायरिंग प्रकरण में लगभग 9 माह से फरार चल रहे ₹3,000/- के ईनामी आरोपी एवं स्थायी वारंटी सोनू श्रीवास निवासी करसड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह कार्रवाई अति. पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डावर एवं एसडीओपी अम्बाह रवि भदौरिया के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह गौर को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी वाहन चेकिंग के दौरान खेरली-पोरसा रोड पर मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी थाना हाजा के अपराध क्रमांक 156/24, धारा 109, 296, 3(5) बीएनएस में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। मामले में पहले ही 3 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि शेष एक आरोपी की तलाश जारी है।

सराहनीय योगदान

इस सफलता में थाना प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह गौर, सउनि रमेश कौशल, सउनि आर.एन. दोहरे, प्रआर 488 रामअखत्यार, प्रआर 1334 रविन्द्र सिंह, प्रआर 111 कोकसिंह, आर 497 वीरबल सिंह, आर 199 संदीप सिंह, आर 10 संदीप सिंह, आर 1217 राघवेन्द्र तिवारी एवं आर चालक 176 राजकुमार पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

मुरैना ब्यूरो चीफ – मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version