फतेहाबाद/आगरा: अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना डौकी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा एवं अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त अभिषेक अग्रवाल और एसीपी फतेहाबाद के पर्यवेक्षण में जुआ व सार्वजनिक अवैध गतिविधियों के विरुद्ध टीमों को सक्रिय किया गया था।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोलारा कलां स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के पीछे झाड़ियों की आड़ में कुछ लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को मौके से पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 5230 नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जीतेन्द्र, नरायन, जितेन्द्र, राघवेन्द्र, राजकुमार और भीकम, सभी निवासी ग्राम मढ़ी, थाना डौकी, के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मु०अ०सं० 19/26, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा, उपनिरीक्षक कपिल तोमर, शुभम कुमार, अनुज नागर, हे.का. नीरज कुमार व का. राजीव पाराशर शामिल रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version